बिलासपुर। ट्रेन में पथराव की एक और घटना सामने आई है। उत्कल एक्सप्रेस में पथराव से एस-3 कोच में सफर कर रहे यात्रियों को चोट लगी है। घुटकू रेलवे के पास असमाजिक तत्वों ने पथराव किया है। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरपीएफ ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें दिवाली से ठीक पहले रायपुर से भिलाई जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी पथराव किया गया था। भिलाई के कुम्हारी के पास की घटना में छात्रा की एक आंख पूरी तरह खराब हो गई। छात्रा पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट है।
छात्रा रायपुर से भिलाई जा रही थी। छात्रा ट्रेन के दरवाजे के ठीक पास खड़ी थी तभी बदमाशों ने पथराव कर दिया। पत्थर सीधे छात्रा के आंख में लगी। पत्थर लगते ही छात्रा बेहोश कर ट्रेन में गिर गई थी। अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टर ने बताया कि छात्रा की एक आंख पूरी तरह खराब हो चुकी है।