मेटाडोर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत.. एक की मौत.. 4 लोग घायल..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुरुवार को रेत से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। इसके चलते मेटाडोर के हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे में 4 अन्य लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूरों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि टक्कर कैसे हुई। हादसा चरामा घाट के पास नेशन हाईवे- 30 पर हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी से एक मेटाडोर मचांदुर चारामा से रेत भरने के बाद लौट रहा था। मेटाडोर में ड्राइवर मुजगहन निवासी शुत्रुघ्न निषाद (50), क्लीनर चरामाा निवासी महेश यादव (42) सहित मजदूर सुरेश (50) और शत्रुघ्न (42) बैठे थे। अभी वे चरामा के पास NH-30 पर पहुंचे ही थे कि ट्रक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मेटाडोर सवार मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसे के दौरान वहां से रक्तदान ग्रुप सेवा की एंबुलेंस निकल रही थी। चालक गजांनद विश्वकर्मा ने देखाा तो रुक गया। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां क्लीनर महेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर रमेश (50) सहित सभी को भर्ती किया गया है। मेटाडोर के चालक शत्रुघ्न निषाद की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं महेश की पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ अस्पताल पहुंच गई है।

अस्पताल में भर्ती घायल हादसे को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क खाली थी। अचानक से पता नहीं कहां से ट्रक आ गया। ऐसे में आशंका है कि ट्रक सड़क किनारे पहले से खड़ा होगा। हालांकि टक्कर लगने से ट्रक और मेटाडोर दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि मेटाडोर सड़क पर पूरी घूम गई। ऐसे में लग रहा था कि साइड से ट्रक को टक्कर मारी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here