गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल शहीद; पुलिस के 3 जवान जख्मी, एनकाउंटर के बाद कई नक्सली जंगल में भाग गए, उनकी तलाश जारी है, सुरक्षाबल पोयारकोटी-कोपरशी के जंगल में गश्त पर थी, तभी मुठभेड़ हुई

नागपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार को सी-60 कमांडो टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सब इंस्पेक्टर धनजी होनमेन (30) और कॉन्स्टेबल किशोर आत्माराम शहीद हो गए। हमले में तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ पोयारकोटी-कोपरशी के जंगल में हुई। घटना के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह भामरागढ़ तालुका में कोठी थाना के तहत अल्लंदी-गुंडुरवाही गांव के पास नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद सी 60 कमांडो की टीम पहुंची तो यहां जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। मुठभेड़ में घायल जवानों में एक की हालत गंभीर है।

शहीदों की पार्थिव देह हेलिकॉप्टर से लाई गईं

दोनों शहीदों की पार्थिव देह दोपहर 2 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए गढ़चिरौली लाई गईं, जबकि घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंढ़रपुर के रहने वाले शहीद होनमेन यहां साढ़े तीन साल से रैपिड एक्शन फोर्स में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे। वहीं, आत्माराम भामरागढ़ तालुका के अरवाड़ा के निवासी हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here