रायगढ़। जीवन में संघर्ष के बिना सफलता नही मिल सकती। कामयाबी के लिए अनुशासन भी बहुत जरूरी है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ उद्देश्य होना भी बहुत जरूरी है। उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर के मंगल भवन में आयोजित शासकीय नवीन महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश नायक ने सोमवार को दोपहर विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौक पर मुख्य रूप से पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत व कालेज के प्राचार्य सरोज कुमार व मैडम रोहिणी आर्या मौजूद थी। इस मौके पर विधायक ने कालेज स्टाफ व स्टूडेंट को इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व मंचस्थ सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री नायक को साल व श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कालेज के प्राचार्य ने महाविद्यालय भवन की मांग की जिस पर विधायक ने शासन के समक्ष उनकी मांग रखने के लिए आश्वस्त किया। कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत मे अभिनंदन गीत प्र्रस्तुत किया। इसी तरह उनके द्वारा एकल व सामुहिक नृत्य की प्रस्तुती दी गई जिससे वहां उपस्थित दर्शकों ने सराहा।