सुकमा. जिले में बीते 24 घंटों में दो मजदूरों की मौत हुई है। कोंटा के गगनपल्ली में इन मौतों से गांव में दहशत का माहौल है। हांलाकि यह मौतें कोरोनावायरस से ही हुई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एहतियात के तौर पर ग्रामीणों की अब जांच की जा रही है। मृत मजदूरों में से एक आंध्रप्रदेश से लौटा था।
रविवार को 22 वर्षीय युवक वेट्टी हिड़मा की मौत हुई थी। हिड़मा की मौत से ग्रामीण गम में थे इस बीच पोड़ियामी भीमा (30) ने भी दम तोड़ दिया। भीमा आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के कुकनूर में मजदूरी करने गया था। वह जनता कर्फ्यू से दो दिन पहले ही गांव लौटा था। कोंटा बीएमओ डॉक्टर कपिल कश्यप ने बताया कि हिड़मा को बुखार व उल्टी की दिक्कत थी। भीमा को पेट व घुटने में दर्द, उल्टी और बुखार था।
15 ग्रामीणों को कोंटा लाया गया
बीएमओ डॉक्टर कपिल कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद एहतियात के तौर पर सर्दी, जुकाम, सामान्य बुखार और मलेरिया से पीड़ित 15 ग्रामीणों को कोंटा लाया गया है। अब इन्हें यही क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, सुपरवाइजर और लैब टैक्नीशियन कुरतीपारा गए हुए थे। वहीं ग्रामीणों की जांच हुई। कुछ जरुरतमंदों को टीम ने दवाएं भी दी हैं।