रायगढ़। दिनांक 16.01.2020 को थाना चक्रधरनगर में सेठीनगर चक्रधरनगर में रहने वाले दिलीप अग्रवाल द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि छत्तीसगढिया क्रांति सेना के लोग दिनांक 05.01.2020 को बोईरदादर चौक में खड़े होकर लाठी डंडा से लेस होकर स्थानीय आम नागरिकों के साथ इसे भी गाली गलौच कर जातपात के नाम पर अशोभनीय नारा लगाते, उपद्रव करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए थे और रैली निकाल कर धर्म, जाति एवं क्षेत्रविशेष को लेकर आपत्तिजनक अभ्रद टिप्पणी, गाली गलौच करते हुये शहर की शांति और सौहाद्र बिगाड़ने वैमनस्य व घृणा की भावना भड़काने का कार्य किया जा रहा है साथ ही लगातार फेसबुक में भी छत्तीसगढिया क्रांति सेना के संयोजक रवि तिवारी निवासी कोष्टापारा, सुनील मिंज निवासी संजयनगर, कमलेश सतनामी रायगढ संजीव दास रायगढ, ईश्वर प्रसाद साहू रायगढ, देव छत्तीसगढिया उर्फ देवेन्द्र देवांगन कोरबा व अन्य द्वारा इन सब गतिविधियों में इनके साथ है , प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अप.क्र. 22/2020 धारा 153(क), 294, 506बी, 147, 148 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गत दिनों शहरवासियों द्वारा भी पुलिस अधीक्षक महोदय से भेंट कर छत्तीसगढिया क्रांति सेना के सदस्यों द्वारा सोशल साईट फेसबुक पर लोकशांति भंग करने संबंधी जानकारी दिया गया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को वैधानिक कार्यवाही करने बावत् निर्देशित किये थे । विदित है कि छत्तीसगढिया क्रांति सेना के अमित बघेल व अन्य के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर के अलावा थाना कोतवाली एवं खरसिया में भी अपराध पंजीबद्ध हैं ।
पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी के लिये थाने का स्टाफ नियुक्त कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा था कि आज मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले व उनके स्टाफ द्वारा आरोपी सुनील मिंज पिता अघन साय उम्र 32 वर्ष निवासी बैंक कालोनी चक्रधरनगर को फरार होने के पूर्व धर दबोचे जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । प्रकरण में धारा 201 भादंवि एवं 67 आई.टी. एक्ट का अपराध का घटित होना पाए जाने पर धारा विस्तारित किया गया है । आरोपी के अन्य साथी फरार है, जिनके पतासाजी के लिये स्टाफ सक्रिय है, शीघ्र फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जावेगा ।