सुपेबेड़ा : दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम पहुंची, किडनी की बीमारी के कारणों और निदान का पता लगाएंगे विद्वान डॉक्टर

गरियाबन्द। किडनी की बीमारी के कारण लगातार बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौत के बाद सुर्खियों में आए सुपेबेड़ा में आज दिल्ली के डॉक्टर पहुंच गए हैं। वे इस बीमारी के कारणों और निदान का अध्ययन करेंगे। छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी दिल्ली की टीम के साथ हैं।

जानकारी मिली है कि नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विनय खरे और विवेकानंद झा टीम में दिल्ली से आए हैं। उनके साथ प्रदेश स्तर के कई नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं।

रायपुर से वे सभी हैलीकॉप्टर गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा पहुंचे हैं। गौरतलब है कि गत तीन सालों में किडनी की बीमारी से यहां 71 ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कारणों का पता नही चल पाया, लेकिन अब दिल्ली के विशेषज्ञों के नेतृत्व में यहां टीम पहुंचने के बाद उम्मीद की किरण दिखी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here