बरमकेला-डोंगरीपाली के सप्राइज चेक पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, जवानों का उत्साह बढ़ाते बोले लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाएं, लेकिन किसी से दूर व्यवहार न करें, मानवीय संवेदना का रखें ध्यान ,लॉक डाउन में छूट दिये जाने पर भी अपनी मुस्तैदी रखें बरकरार, दिए महत्वूर्ण निर्देश

बरमकेला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन और टी.आई. चमन सिन्हा द्वारा जरूरतमंदों की मदद की किये सराहना

ओडिसा बार्डर के चेक पोस्ट पर लगे जवानों को बोले चेक पोस्ट खाली न छोड़े, पगडडियों और कच्ची रास्तों पर भी रखे नजर

रायगढ़। जिला प्रशासन व रायगढ़ पुलिस के बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर लॉक डाउन का पालन अच्छे तरह से कराया जा रहा है, जिसमें रायगढ़ के समाजसेवी, मीडियाकर्मी तथा जनप्रतिनिधियों सहित जिले की जागरूक जनता का भरपूर सहयोग मिला रहा है। इसी का नतीजा है कि कोरोनावायरस जिले की पहुंच से दूर है । राज्य सरकार द्वारा रायगढ़ जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन में थोड़ी छूट दी जा सकती है । ऐसे में अंतर्राज्यीय बॉर्डर एवं वहां बसे गांवों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है जिसे लेकर जिले के सजग एस.पी. श्री संतोष कुमार सिंह अपने अंदाज में बगैर किसी को आने की सूचना देकर आज सुबह डीएसपी ट्रैफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल के साथ ओडिशा-रायगढ़ के बॉर्डर चेक पोस्ट और बॉर्डर पर बसे गांवों जाकर औचक निरीक्षण किए ।

इसके पहले वे रायगढ़ से डीएसपी ट्रैफिक के साथ निकले, रास्ते में सरिया के पास कुछ लोग बगैर मास्क पहनकर रोड पर दिखे तो अपनी गाड़ी रोक उन लोगों को डांटें और उन्हें उनकी गलती का एहसास कराएं।

उसके बाद बरमकेला थाना पहुंचकर जवानों को ब्रीफ किए जवानों से पूछे लोगों को जागरूक कर रहे हो, आमलोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है । आप अपनी और परिवारवालों की सुरक्षा के लिए कितने सतर्क रहते हो । जवानों को बोले रेगुलर मास्क व सैनिटाइजर यूज़ करें । यूजेवल मास्क और अपने वर्दी नियमित रूप से डिटॉल से साफ करें । अपने परिवारवालों की भी सुरक्षा का ध्यान दें । जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए बोले कि जवान ही विभाग का गौरव है उसकी अच्छी छवि से पूरे विभाग की अच्छी छवि बनती है और उसके एक गलत कार्य से पूरे विभाग की छवि मटिया मेट हो जाती है । हमें लाक डाउन का सख्ती से पालन कराना है परंतु किसी से दुर्व्यवहार ना हो इसका ध्यान रखें । रायगढ़ पुलिस अच्छा कार्य कर रही है, इसे आगे भी बरकरार रखना है । ब्रीफ दौरान थाना प्रभारी बरमकेला और स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश देकर वहां के सब्जी मंडी का दौरा करने पहुंचे जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख टीआई बरमकेला की प्रशंसा कर बोले इसे बरकरार रखें । लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक है तब तक हमें सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराना है । 20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती है पर हमें अपनी मुस्तैदी बरकरार रखनी है । ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य, मनरेगा व ग्रामीण क्षेत्र में सीमित उद्योग ही प्रारंभ हो सकते हैं ऐसे में लॉक डाउन में गाड़ियों के मूवमेंट कंट्रोल करने के लिए स्टॉपर लगाएं । क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री ना हो इसका ध्यान रखें और पहले की तरह जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करतें रहें इसमें कोई परेशानी आती है तो मुझे बतायें ।

उसके बाद थाना डोंगरीपाली जाकर थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक अजीब बेक व स्टाफ के साथ ओडिशा रायगढ़ बिरनीपाली चेक पोस्ट पर जाकर जवानों को बोले कि ध्यान रहे चेक पोस्ट किसी भी समय खाली ना हो । थाना प्रभारी डोंगरीपाली को बोले केवल चेक पोस्ट ही नहीं ओडिशा से लोग कच्चे रास्ते, पगडंडियों से भी जिले में प्रवेश कर सकते हैं । गांव वालों से सहयोग लेकर इन रास्तों को अवरुद्ध करें विशेषकर ओडिशा से आने वाले वाहनों की जांच करें परंतु आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ना रोका जाए । सभी जवान ड्यूटी पर ईमानदारी से मुस्तैद रहें । भले ही हमे कुछ ज्यादा ड्यूटी करना पड़े लेकिन , आम जनता को इस महामारी से सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क और सजग होकर ड्यूटी करने की जरूरत है । क्षेत्र में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करना है परन्तु मानवीय संवेदनाओं को भी पूरी अहमियत देना है । डोंगरीपाली क्षेत्र के ओडिसा बार्डर से कच्ची शराब, गांजा आदि की तस्करी होती है, क्षेत्र में लगातार पेट्रालिंग कर कार्यवाही करें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here