पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने जांजगीर, कोरबा जिले के बार्डर पर बने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण,  थाना प्रभारी व चेक पोस्ट के जवानों को दिये निर्देश, ‍पलायन कर रहे लोगों के प्रति दिखाएं सहानुभूति, मुंबई से झारखण्ड जा रहे मजदूरों से किए चर्चा, उपलब्ध कराये आवश्यक सहायता, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश रायगढ़ जिले के चेकपोस्ट में उपलब्ध होंगे पेयजल, भोजन एवं दवाइयां

रायगढ़।  आज दिनांक 09.05.2020 को कम्पलीट लॉक डाउन दौरान पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह रायगढ़ खरसिया थाना क्षेत्रान्तर्गत जिला कोरबा एवं जिला जांजगीर-चाम्पा के बार्डर पर बनाये गये चेक पोस्ट को चेक करने पहुंचे । अपने दौरे में उनके द्वारा जांजगीर जिले के बार्डर में बनाये गये चेक पोस्ट पलगड़ा को तथा कोरबा जिले के बार्डर में बनाये गये हाटी चेक पोस्ट को चेक कर थाना खरसिया, चौकी जोबी एवं थाना छाल स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।

एस.पी. श्री सिंह पलगड़ा चेक पोस्ट पर उपस्थित मिले जवानों से पूछताछ कर ही रहे थे कि उसी समय 6-7 दुपहिया वाहन में महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे 10-12 लोगों को स्टाफ ने चेक पोस्ट पर रोके । तब एसपी श्री सिंह द्वारा जवानों को सावधानीपूर्वक दूरी बनाकर उनसे पूछताछ करने की हिदायत दिये और पलायन कर रहे लोगों की आवश्यक मदद करने को बोले । उन्होंने झारखंड जा रहे लोगों को आवश्यक समझाईश दिया गया कि गांव पहुंचने पर अपना मेडिकल चेकअप करावें, होम क्वारेंटाईन रहे ।

उसके बाद थाना खरसिया, पुलिस चौकी जोबी एवं थाना छाल जाकर थाना प्रभारी एवं स्टाफ को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । साथ ही थाना प्रभारी को दिशा निर्देशित किए हैं कि सभी चेक पोस्ट पर भोजन, पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था रखें तथा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य केंद्र से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जावे । उन्होंने कहा कि पलायन कर रहे श्रमिकों के प्रति स्टाफ को सहानुभूति रखने एवं उनकी मदद करने को बोले । उन्होंने कहा कि पैदल या सायकल पर जा रहे मजदूरों पर विशेष ध्यान देंवे, पूछताछ एवं जांच पड़ताल के नाम पर उन्हें परेशान न किया जावे । इस दौरान कोई भी वृद्ध, बच्चे या बीमार दिखे तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण पहले करावें । एसपी रायगढ़ के साथ चेक पोस्ट व थानों के भ्रमण के दौरान एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल तथा थाना प्रभारी खरसिया श्री एस.आर. साहू उनके साथ थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here