ATM लूट में घायल गार्ड के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हॉस्पिटल पहुंचे पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ पुलिस प्रोत्साहन स्वरूप मिले ₹50,000 सौंपेगी मृतक ड्राइवर के वारिसानों को, साथ ही घायल गार्ड को ₹50,000 की मदद 

रायगढ़। एटीएम लूटपाट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गनमैन विनोद पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज सुबह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह ओ.पी. जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टर्स से मिलकर ईलाजरत विनोद पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लिये । साथ ही उनके परिजनों को आवश्यक मदद की बात कही गई है, हॉस्पिटल में उनके साथ एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा भी मौजूद थे ।

इसी क्रम में रायगढ़ पुलिस अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रार्थी कंपनी CMS से कोर टीम के सदस्यों को प्रोत्साहन स्वरूप मिले ₹50,000 की राशि को लूटपाट की घटना में अकाल मृत्यु हुए कैशवैन के चालक अरविंद पटेल के वारिसानों को पुलिस अधीक्षक के जरिए ₹50,000 सौंपा जा रहा है ।

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गनमैन विनोद पटेल की मदद के लिए रायगढ़ पुलिस की ओर ₹50,000 घायल के परिजनों को सौंपने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने निर्णय लिया। इस प्रकार एक दफा फिर रायगढ़ पुलिस की मार्मिक छवि समाज के सामने देखने को मिली है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here