सरगुजा पुलिस की नशीली दवाओ पर बड़ी कार्यवाही.. दो मामलों में दो आरोपियों से सत्रह लाख की नशीली दवाएँ इंजेक्शन जप्त

सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा ने बताया “नशीली दवाओं और इंजेक्शनों पर लगातार कार्यवाही जारी है, सूचना मिली कि बिहार से शिवशंकर बरनवाल उर्फ पप्पू नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की बिक्री सरगुजा इलाक़े में करता है,पप्पू दवाओं और इंजेक्शनों की खेप लेकर अंबिकापुर आया हुआ था उससे 14 लाख की नशीली दवाओं और इंजेक्शनों बरामद हुआ है, जबकि दूसरी कार्यवाही नवागढ में हुई है जहां से छोटू उर्फ़ मोहम्मद उसैद के पास से तीन लाख रुपये की नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की खेप पकड़ी गई है”
जो दवाएँ और इंजेक्शनों को पकड़ा गया है, उनमें बुप्रेनाफिन रेक्सोजेसिक इंजेक्शन,पेन्टाजोकाईन इंजेक्शन,इविल,ट्रामाडोल स्पाश,ट्रामाडोल विन्सस्पास्मो टेबलेट और ऐलप्राजोलेम टेबलेट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here