सरिया शहर की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी, जिले से बाहर जाने वालों को रोका जा रहा है चेकप्वाइंट पर , सारंगढ़ प्रभारी ने सफाई मित्रों को बांटे माक्स बताए जरूरी सावधानियां 

 घरघोड़ा प्रभारी ने बैहामुड़ा नेत्रहीन स्कूल में बच्चों को किए फल वितरण
 ईट भट्टा, डेरा लगाने वाले 60 परिवारों को सरिया थाना प्रभारी नहीं किया राशन वितरण

रायगढ़।  लाक डाउन में एक जिले से दूसरे जिले तथा एक राज्य से दूसरे राज्य ना जाने की समझाइश देने के बावजूद जिले में रह रहे दिगर प्रांत के कुछ श्रमिकों द्वारा चोरी छुपे अन्य राज्यों में जाने की कोशिश की गई है । ऐसे 19 श्रमिकों को थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा कुडूमकेला बैरियर के पास पकड़ा गया। श्रमिकों द्वारा गढ़वा झारखंड जाना बताएं जिन्हें वापस एनटीपीसी कंचनपुर भेजा गया है तथा संबंधित प्रबंधक को हिदायत दी गई है कि श्रमिकों का उचित व्यवस्था करें, इसी प्रकार देर रात लैलूंगा से रायपुर जा रहे कुछ ग्रामीणों को घरघोड़ा पुलिस ने रोका और चेतावनी दी गई है कि लाकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है, वापस जाएं ।

लॉक डाउन दौरान घरों के बाहर घूमने वाले तथा अनावश्यक सड़कों पर आवाजाही करने वालों पर अब पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे भी निगरानी रखेंगे ऐसी व्यवस्था थाना प्रभारी सरिया द्वारा सरिया नगर क्षेत्र में कराई गई है अब ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाएगी जो बेवजह लॉक टाउन दौरान घर के बाहर व सड़कों पर घूमते देखे जाते हैं ।

 

वही पिछले दिनों की भांति थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्र के जरूरतमंदों को फूड पैकेट, ड्राई फुट का वितरण किया गया इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली, कोतरारोड, चक्रधरनगर व उनका स्टाफ शहर में विभिन्न स्थानों में मंदिर के बाहर तथा रोड में असहाय घूमने वालों को फूड पैकेट वितरण किया गया ।

थाना प्रभारी सरिया द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में ईट भट्टा, डेरा फेरीवाले को जाकर राशन सामग्री, मास्क का वितरण किया गया है ।

‌‌   ‌  थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा बैहामुड़ा नेत्रहीन स्कूल में जाकर बच्चों को फल वितरण किया गया तो वही थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा क्षेत्र के सफाई मित्रों को मास्क का वितरण कर वर्तमान में संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बताया गया।

वहीं पीडीएस के राशन वितरण दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु खाद्य सामग्री प्राप्त करने आए हितग्राहियों को पुलिस स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here