समर्पण अभियान..समर्पण अभियान में सक्रिय दिखे थाना, चौकी प्रभारीगण,  गांव-गांव पहुंचकर जुटा रहे सीनियर सिटीजन का डाटा

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह सामाजिक सरोकार के जरिए सोशल पुलिसिंग करने का अपना अलग ही तरीका है । इनके नेतृत्व में थाना, चौकी प्रभारियों को उत्साह के साथ एक टीमवर्क में कार्य करते देखा जा रहा है और इसी टीमवर्क के जरिये बडे़ से बड़े कार्यों को आसानी से होते देखा गया है ।

आज फिर वही टीम एकजुट होकर समर्पण अभियान को सफल बनाने में लगी है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना, चौकी प्रभारीगण अपने-अपने पंचायतों में जाकर वृद्धजनों का कुशक्षेम पूछ रहे हैं व उनके सदस्यता फार्म पूर्ण कर उनका पंजीयन समर्पण अभियान में किया जा रहा है ।

थाना प्रभारी द्वारा गांव में जाकर वृद्धजनों के साथ बैठकें की जा रही है । घर घर जाकर वृद्धजनों से पूछताछ कर उनका रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जा रहा है । नोडल अधिकारी डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल की एक टीम मुख्यालय में प्रतिदिन पंजीयन किये गये सदस्यों की जानकारी अपडेट कर रही है । पंचायतों में पुलिस अधिकारियों द्वारा वृद्धजनों से पूछताछ को लेकर बहुत से ग्रामीण अचंभित हैं कि रायगढ़ पुलिस अब क्या नया करने जा रही है । अधिकारीगण उन्हें समर्पण अभियान की समुचित जानकारी देकर उनके जिज्ञासा एवं उत्सुकता को तृप्त कर रहे हैं, जिसे जानने समझने के बाद ग्रामवासियों द्वारा इस अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी बताये और इस पुनित कार्य के लिये अधिकारी और जवानों को साधुवाद दे रहे हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here