रायगढ़, 7 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विकासखण्डवार राजस्व मामलों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय भूमि का सर्वे 15 दिन में कर रिक्त भू-खण्डों की जानकारी जिले के वेबसाईट में अपलोड करने के निर्देश दिए। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी अतिक्रमित भूमि का सर्वे कर प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में पूरे जिले में वितरित नजूल पट्टों की अद्यतन जानकारी ली तथा पुराने नजूल पट्टों जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है उन सभी का नवीनीकरण कर नियमानुसार फ्री होल्ड कर भूमि स्वामी हक प्रदान करने के निर्देश दिए और इसके साथ ही नगरीय आबादी पट्टों के भू-भाटक के पुर्ननिर्धारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बांटे गये नजूल पट्टों का भी नवीनीकरण करने व निर्धारित शुल्क लेकर उसे फ्री होल्ड करने के निर्देश दिये। यदि पट्टेदारों ने इन पट्टों का प्रयोजन बदलवाते है तो उस पर भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियमित करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने आगे कहा कि यदि पट्टेदार ने पट्टे की भूमि किसी को अन्य को विक्रय कर दिया है अथवा आबंटित पट्टे के अतिरिक्त अन्य भूमि पर अतिक्रमण किया है तो निर्धारित शुल्क लेकर व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे व्यक्ति जो नियमानुसार अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन नहीं कराते है उनका अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, तहसीलदार रायगढ़ श्री अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे सहित विडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागों के एसडीएम, तहसीलदार व आरआई शामिल हुए।