सुशील रामदास ने नगर के व्यापारी बंधुओं से चेम्बर की सदस्यता लेने हेतु की अपील

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने नगर के व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि चेम्बर के सदस्यता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व के 438 सदस्यों के अलावा नगर में 120 नये सदस्य जुड़ चुके हैं।

नगर के सभी व्यापारी बधुओं से अपील है कि अधिका – अधिक सदस्य चेम्बर से जुड़े क्योंकि किसी भी लोकतांत्रिक संगठन की शक्ति उसके सदस्यों की संख्या पर ही निर्भर करती है। हमारा मानना है कि सदस्यों की संख्या बल से चेम्बर को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही साथ व्यापारिक हितों की समस्याओं के निराकरण को भी बल मिलेगा। चेम्बर एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां व्यापारिक समस्याओं का निराकरण खोजने हेतु अपके आवाज को शासन – प्रशासन तक रखती है और समस्याओं के निराकरण दिलाती है। किसी लोकतांत्रिक संगठन का संचालन उनके सदस्यों के संख्या बल पर ही होती है और मैं बार – बार सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह करूंगा कि सदस्यता को प्राथमिकता दें और अपने अधिकारों को समझें। जिले के सभी प्रखंडों में चेम्बर के इकाई के गठन में वहां के व्यापारी बंधुओं ने जिस तरह उत्साह देखा जा रहा है।

  इसलिए पुनः नगर के सभी व्यापारी बंधुओं से अग्रह करूंगा कि वे चेम्बर की सदस्यता ले और अपने हाथ को मजबूती प्रदान करें। चेम्बर की सदस्यता के लिए प्रतिष्ठान का जी.एस.टी. नम्बर ही आवश्यक होता है। नगर के किसी भी व्यापारी बंधु को यदि सदस्यता लेनी हो और किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो, तब शिवम वैष्णव के उक्त फोन नम्बर 9755134887 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आपको सदस्यता दिलाने हेतु चेम्बर आपके प्रतिष्ठान पर पहुंच कर आपको सदस्यता दिलाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here