गोरखा में महिला की हत्या के मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी

 रायगढ़।  दिनांक 11/10/2021 के शाम थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा किरोडीमलनगर की ओर पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे जिन्हें करीब 17/30 बजे ग्राम गोरखा के कोटवार द्वारा मोबाईल फोन के जरिये सूचना दिया कि ग्राम गोरखा के हिम बहादुर गुरूम के पत्नी मीरा गुरूम (43 वर्ष) को उसी के घर परछी मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराकर थाने के स्टाफ को मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर घटनास्थल पहुंचे । मृतिका मीरा गुरूम उसके घर के परछी में चित्त हालत में फौत होकर पडी थी, उसके गले, गाल, भौं के ऊपर गम्भीर चोट था । मृतिका की लडकी डाली गुरूंग पिता श्री हिम बहादुर गुरूंग उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 43 गोरखा थाना कोतरारोड से टीआई कोतरारोड़ पूछताछ किये तो बताई कि दिनांक 08/10/2021 को उसके पिता एवं उसकी छोटी बहन संतोषी नेपाल गये हुए हैं । दिनांक 11/10/2021 के सुबह 08/00 बजे लगभग इसका छोटा भाई सुरज काम करने जिंदल कम्पनी चला गया था कि 10:30 बजे यह अपने सहेली के साथ चन्द्रपुर मंदिर दर्शन करने चली गई थी । घर में इसकी मां मीरा गुरूंग अकेली थी कि शाम 04:30 बजे घर आई तो कमरा का दरवाजा ढका हुआ था जिसे धक्का देकर खोली तो देखी घर के परछी में मां खुन से लथपथ मरी पडी थी, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर भाग गया था ।

घटनास्थल का एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है । सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में जांच टीम कल शाम से संदिग्धों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ किया जा रहा है । मृतिका के बेटी डॉली गुरूंग के रिपोर्ट पर अप.क्र. 306/2021 धारा 302 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here