नवरंगपुर आंगनबाड़ी मैदान में जुआ की सूचना पर टी.आई. कोतरारोड़ के साथ पेट्रोलिंग पार्टी की जुआ रेड कार्रवाई, जुआ फड से पकड़े गए 8 जुआरियों से नकदी 10,530 की जब्ती, कोतरारोड़ थाने में जुआरियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई

 

रायगढ़। दिनांक 14.10.2021 की रात्रि करीब 22:00 बजे थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक चमन सिन्हा को ग्राम नवरंगपुर आंगनबाड़ी मैदान में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ फड लगाकर जुआ खेलने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचने निर्देशित कर जुआ रेड करने रवाना हुए । मौके पर पुलिस टीम द्वारा दो जुआ फड पर जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । दोनों जुआ फड पर जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों एवं फड से कुल नगदी ₹10,530 तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी, अधजली मोमबत्ती की जब्ती की गई है ।जुआरियों पर थाना कोतरारोड़ में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

एक जुआ फड पर गिरफ्तार आरोपी-

(1) रामदयाल साहू पिता महेत्तर लाल साहू उम्र 34 वर्ष साकिन नवरंगपुर (2) निरंजन नायक पिता जानकी राम नायक 38 वर्ष साकीन नवरंगपुर (3) लोकेश्वर निषाद पिता बेदराम निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन तारापुर थाना कोतरारोड़ (4) नेतराम साहू पिता पुनी राम साहू 29 वर्ष साकीन नकझर थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा जिनके कब्जे से रकम ₹5,200 एवं ताश की गड्डी , जली हुई मोमबत्ती जप्त की गई है ।

दूसरे जुआ फड पर गिरफ्तार-

(1) ज्वाला प्रसाद पिता आनंद राम खूंटे उम्र 27 वर्ष साकीन कोटमी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (2) महेश राम सिदार पिता दयाराम सुदार उम्र 30 वर्ष साकीन कोटमी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (3) दिगंबर डेहरिया पिता मालिकराम डेहरिया उम्र 26 वर्ष शौकीन कोटमी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (4) योगेश महंत पिता सुफल दास महंत उम्र 27 वर्ष साकिन कोटमी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा जिनके कब्जे से जुमला रकम ₹5,330 एवं ताश की 52 पत्ती, जला हुआ मोमबत्ती जप्त की गई ।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा के साथ पेट्रोलिंग स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक महेश पंडा, संदीप कौशिक, राजेश खांडे, विकास प्रधान की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here