त्योहारों को ध्यान रख कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ऑनलाइन प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाएं शिक्षक-कलेक्टर श्री भीम सिंह

रायगढ़, 22 अक्टूबर 2020/ जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण को ध्यान में रखते हुए त्यौहार विशेष में जागरूकता व प्रचार-प्रसार हेतु विभागवार आई ई सी प्लान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह ने शिक्षा विभाग को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रचार-प्रसार व जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिले के सभी शिक्षक अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों व अभिभावकों को जागरूकता का जरूरी संदेश दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि दीपावली त्यौहार के दौरान सभी स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करे। शिक्षक ऑनलाइन कक्षा के दौरान बच्चों व पालकों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें समझाइश दें कि त्यौहार की खरीददारी के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। साथ ही त्यौहार के दौरान ‘दो गज की दूरी, नाक व मुंह पर मास्क है जरूरी ‘ ‘त्यौहार में रहे तैयार, अपनाकर सुरक्षित व्यवहार ‘ ‘दो गज की दूरी बनाए, सुरक्षित त्यौहार मनाए ‘ जैसे सुरक्षा संदेशों का प्रचार-प्रसार कर इसे अपने व्यवहार में लाने हेतु बच्चों व अभिभावको को प्रेरित करें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here