पुराने धान का उठाव जल्द कर लें पूरा-कलेक्टर भीम सिंह, रजत अग्रवाल राईस मिल पर हुई कार्यवाही

रायगढ़, 3 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने उसना मिलर्स की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें उन्होंने धान के धीमे उठाव पर नाराजगी जताते हुये मिलर्स को पुनरीक्षित लक्ष्य के अनुसार उठाव तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मिलर्स अपनी पूरी क्षमता से उठाव करें, धान उठाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे है उन पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने मिलर्स से कहा कि जल्द पुराने धान का उठाव पूरा करें जिससे इस खरीफ वर्ष में खरीदे जा रहे धान का उठाव भी प्रारंभ किया जा सके। मिलर्स को बारदाने भी शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी, उप पंजीयक सहकारिता व डीएमओ सहित उसना मिलर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा रजत अग्रवाल राईस मिल सुकुल भठली, पुसौर द्वारा शासन के अनुबंध के अनुसार धान का उठाव नहीं किये जाने के कारण मिल की जांच की गई जिसका प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here