14 सितम्बर को राजधानी रायपुर में पत्रकार वार्ता के बाद लॉन्च होगा युवा कांग्रेस द्वारा टेलेंट हंट प्रोग्राम यंग इंडिया के बोल …

प्रदेश अध्यक्ष श्री कोको पाढ़ी ,छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी के मैनुद्दीन जी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय सुबोध हरितवाल जी ,संजीव शुक्ला जी , छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक अग्रवाल जी रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित ..

रायपुर। दिनांक 11सितंबर तो छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग की ज़ूम मीटिंग आहूत की गई जिसमें मुख्य रूप में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा नियुक्त छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता मैनुद्दीन सर, प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय संजीव शुक्ला एवम सुबोध हरितवाल, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल समेत सभी प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित रहे।

मीटिंग की शुरुआत में मैनुद्दीन सर ने बताया कि देशभर में प्रवक्ताओं के चयन हेतु भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एक टेलेंट हंट प्रोग्राम यंग इंडिया के बोल शुरू किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ में आगामी 14 सितंबर को राजधानी रायपुर में पत्रकारवार्ता कर लांच किया जाएगा, इसके लिए सभी को गूगल फार्म भरने होंगे जिसके बाद एक तय तारीख पर जिला स्तर और उसके बाद प्रदेश स्तर प्रत्यक्ष या वीडियो के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा।


जिला स्तर पर 5 प्रतिभागियों के चयन किया जाएगा जिनमे से एक महिला और एक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रतिभागी का होना अनिवार्य है, ये चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिनमें से शीर्ष 10 का चयन दिल्ली में 14 नवम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सभी प्रवक्ताओं को संभागवार जिम्मेदारी देकर इस कैम्पेन को आगे बढ़ाया जाएगा जिसका निर्धारण 14 तारिक को ही किया जाएगा, ये जोनल इंचार्ज अपने प्रभार में प्रत्रकार वार्ता कर इसे जिलों तक लांच करेंगे और अधिक से अधिक गूगल फार्म की प्रविष्टियां लाना सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने कहा इस कैम्पेन की सफलता हेतु सोशल मीडिया टीम का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए उनसे बेहतर कोर्डिनेशन करना है साथ ही यह बात भी ध्यान रखनी है कि वर्तमान सभी प्रदेश प्रवक्ताओं को भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने पूर्व में जिला स्तर पर प्रवक्ता के लिए शार्ट लिस्ट किये प्रतिभागियों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किए जाने की बात कही ।

अंत में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने दिनांक 14 सितंबर को रायपुर में पत्रकार वार्ता कर इस कैम्पेन को लांच करने की सहमति प्रदान की साथ ही यह सुनिश्चित करने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा इस हेतु से दिए गए सारे दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्यता से किया जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here