अभी सोनवानी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ-साथ विमानन व कृषि तथा गन्ना आयुक्त का एडिशनल काम देख रहे थे।7 दिसंबर को भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत कर नवीन पदस्थापना की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि टामन सिंह सोनवानी सतनामी समाज से आते हैं। अपने समुदाय से वो पहले अफसर होंगे, जो मुख्यमंत्री के सचिव पद तक पहुंचे हैं। भूपेश बघेल के साथ वो पहले भी काम कर चुके हैं। भूपेश बघेल जब राजस्व मंत्री हुआ करते थे, तो वो विशेष सहायक थे।