खड़ी ट्रेलर से बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को तमनार पुलिस ने पकड़ा, भेजे गये रिमांड पर..आरोपियों से 70 हजार रूपये कीमत के 05 बैटरी बरामद

रायगढ़।   पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन पर जिले में अपराधों में अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है । एसपी रायगढ़  द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को  लम्बे लॉक डाउन  के कारण चोरी, लूट की घटनाओं में वॄद्धि के संकेत दिये थे तथा ऐसे वारदातों के नियंत्रण के लिये क्षेत्र में सतत पेट्रालिंग, गस्त एवं विशेष रूप से सूचना संकलन को मजबूत किये जाने का निर्देश दिया गया  है , निर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करने के फलस्वरूप ज्यादातर चोरी, लूट के प्रकरणों में पुलिस को सफलता मिली है ।    इसी श्रृख्ंला में तमनार टी.आई. अभिनव कांत द्वारा सड़क किनारे खड़ी ट्रेलरों से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार तमनार टी.आई. को शिकायत मिली थी कि कम्पनियों में चलने वाली ट्रेलरों से रात्रि के समय बैटरी चोरी हो रही है । जिस पर टी.आई. तमनार द्वारा थाने के आरक्षक अरविंद पटनायक को पतासाजी के लिये लगाये । आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा क्षेत्र के मुखबिरों से बैटरी चोरी के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया, जानकारी मिली कि  ग्राम झरना में दो व्यक्ति घर में चोरी की बैटरी रखे हैं जिन्हें बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं । तत्काल तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. दुर्गा चरण साहू,प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत ,आरक्षक अरविंद पटनायक झरना पहुंचे और मुखबिर द्वारा बताये गये दोनों आरोपियों (1) ओमप्रकाश सिदार उर्फ रिंकू पिता लक्ष्मी सिदार उम्र 20 वर्ष (2) सुमन कुमार गडतिया पिता पिता सदानंद गडतिया उम्र 23 वर्ष को पकड़े । आरोपियों से 05 नग ट्रेलर बैटरी  कीमती करीबन 70,000 रुपये बरामद किया गया है  ।  आरोपियों के विरूद्ध  धारा 41(1-4) 379 जाफौ की कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here