सारंगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में 04 अपचारी बालक, अपचारी बालकों से करीब ₹5,00,000 के 10 दुपहिया जप्त
तमनार पुलिस की पकड़ में इंटर स्टेट मोटर सायकल चोर गिरोह के 06 सदस्य, तमनार पुलिस अब तक गिरोह के 09 सदस्य से 24 चोरी की दुपहिया कर चुकी है बरामद.
रायगढ़ । सारंगढ़ थाना क्षेत्र के पढ़ने वाले 4 बालकों ने अपनी बड़ी-बड़ी ख्वाहिशें पूरी करने गलत रास्ता अख्तियार किया, जिसका परिणाम यह है कि वे सारंगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में है, जिन्हें आज किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा ।
वहीं तमनार पुलिस पिछले 06 दिनों में 24 चोरी की दुपहिया 09 बाईक चोरों से जप्त किया गया है, ये बाईक चोर जिले की बाईक ओडिसा क्षेत्र में बेच रहे थे ।
गत दिनों से संपत्ति संबंधी अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है, साथ ही बहुतायत मामलों को ट्रेस करने में जिला पुलिस कामयाब रही है । वर्तमान अनलॉक फेज व लंबे लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को सचेत किया गया था कि इस दौरान लूट, चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत किया जावे । साथ ही सभी थाना, चौकी प्रभारियों को वर्तमान में सूचना तंत्र मजबूत कर , संदिग्धों की जांच, पेट्रोलिंग, गस्त सुदृढ़ करने निर्देशित किया गया है । सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने सूचना तंत्र को बेहतर किये हैं, जिसका परिणाम भी नजर आ रहा है ।
कल दिनांक 17.07.2020 को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में सारंगढ़ स्टाफ द्वारा रानीसागर में मुखबिर द्वारा बताये संदेही के मकान में दबिश दिया गया, जहां से एक किशोर बालक चोरी की बाइक घर में छिपा कर रखा है । अपचारी बालक को सारंगढ़ पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 03 साथियों के साथ चंद्रपुर, सराईपाली, सरिया दुर्ग-भिलाई में 06 बाइक और 02 स्कूटी तथा दिनांक 15.07.2020 के दरमियानी रात सारंगढ़ के दुबे कॉलोनी से 01 लाल रंग की पल्सर व 01 ग्रे रंग का एक्टिवा चोरी किए है । इस प्रकार चारों अपचारी बालकों ने कुल 10 नग दुपहिया कीमती ₹4,85,000 की चोरी कर किए थे । अपचारी बालकों ने चोरी की बाइकों को आपस में बंटवारा कर लिये थे जिसे उनके मेमोरेंडम पर सभी 10 दुपहिया वाहनों को उनके घरों से बरामद किया गया है । थाने में चोरी की बाइकों के संबंध में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है ।
वहीं तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2020 को क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 1-भोलेशंकर कैवर्त, जांजगीर-चाम्पा, 2-पुन्नी लाल खाडिया लैलूंगा 3- परमेश्वर उर्फ राजा सुन्दरगढ़ ओडिसा को गिरफ्तार कर 12 चोरी की मोटर सायकलों को बरामद किया गया था । आरोपियों ने अपने साथी एवं इस गैंग के मास्टर माईंड नित्यानंद खडिया निवासी सुन्दरगढ़ ओडिसा का नाम बताये थे जो चोरी की बाइक को उड़ीसा एवं रायगढ़ के बार्डर के गांवों में बेचा करता था । तमनार टी.आई. अभिनव कांत सिंह थाने के आरक्षक अरविंद पटनायक को गिरोह के मास्टर माईंड पर निगाह रखने तैनात किया गया । आरक्षक अरविंद पटनायक की सूचना पर कल एक अपचारी बालक सहित गिरोह के 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कल 12 दुपहिया जप्त किया गया है । इस प्रकार तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2020 को 12 एवं दिनांक 17.07.2020 को 12 कुल 24 तथा सारंगढ़ पुलिस द्वारा 10 बाईक जुमला 34 दुपहिया बरामद किया गया है । आरोपी नित्यानंद खाडिया राजेश किसान को बाइक चोरी के अप.क्र. 236, 242/2020 एवं 4 अन्य के विरुद्ध धारा 41(1+4)जाफौ/379 ताहि की कार्यवाही की गई है ।
नाम आरोपी
1. नित्यानद खडिया पिता त्रिनाथ खडिया उम्र 26 वर्ष सा0 तुमाजोर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ उडीसा
2. राजेश किसान पिता अखे किसान उम्र 19 वर्ष सा 0 ग्राम झरना
3. रामकुमार सिदार पिता नंदलाल सिदार उम्र 28 वर्ष सा0 नागरामुडा थाना तमनार
4. संजय किसान पिता सुखराम किसान उम्र 24 वर्ष सा0 शारदा मंदिर चौंक ग्राम झरना थाना तमनार
5. दारा सिंह पिता जशपाल सिंह उम्र 27 वर्ष सा0 नागरामुडा थाना तमनार
6. बाल अपचारी तमनार ।