धमतरी. संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की मौत हो गई। इस मौत की वजह से इलाके में डर का माहौल है। वजह यह है कि मृतक को होम क्वारैंटाइन पर रखा गया था। मौत की वजह से लोगों में चर्चा है कि मृतक को कोरोना संक्रमण रहा होगा, हालांकि इसकी कोई जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह मौत हुई कैसे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 47 साल का खम्मन सिंह ध्रुव ग्राम करखा के रिसगांव स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। सांकरा के रहने वाला यह शिक्षक चार दिन पहले रायपुर से सांकरा आया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसे 28 मई को होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा और घर पर स्टीकर भी लगाया। पड़ोस के लोगों ने देखा कि दरवाजे के पास वह पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस आई और मौत का खुलासा हुआ। अब इस घटना की जांच की जा रही है।