शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के तहत रायगढ़ जिले के शिक्षकों एवं अधिकारियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल के हाथों मिला सम्मान

रायगढ़। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में आयोजित श्री अरविंदो सोसाइटी की चार दिवसीय शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार कार्यशाला में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने रायगढ़ जिले के श्री राजेश कुमार देवांगन शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला खम्हारडीह सारंगढ़ एवं कुमारी सुकृति सिदार सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कटराडीह सारंगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री राजेश देवांगन को ‘नवाचार लक्ष्य की ओरÓ तथा कुमारी सुकृति सिदार ‘मुझे मेरे बारे में बताओÓ के लिए सम्मान मिला। साथ ही रायगढ़ जिला के जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवांगन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे, केंद्रीय सूचना व लघु उद्योग राज्यमंत्री प्रताप सारंगी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, दिल्ली स्कूली शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ मनीष गर्ग, आईआईटी दिल्ली के निदेशक डॉ.वी.गोपाल राय, श्री अरविंदो सोसायटी के डायरेक्टर संभ्रांत शर्मा, चीफ ऑपरेशन हेड मयंक अग्रवाल, राष्ट्रीय ट्रेनर्स हेड अशोक शर्मा, श्री अरविंदो सोसायटी के उपाध्यक्ष विजय पोद्दार, प्रयागराज के कमिश्नर, केरल शिपिंग कारपोरेशन के प्रशांत नायक तथा कई राज्यों के सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों ने संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि अरविंदो सोसाइटी द्वारा पूरे देश से विशिष्ट प्रतिभा संपन्न अध्यापकों की खोज और उनके द्वारा स्कूलों में अभिनव प्रयोग को राष्ट्रीय स्तर पर अन्य स्कूलों के साथ साझा करने के लिए शून्य निवेश नवाचार ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन करती है। श्री रमेश देवांगन ने बताया कि प्रदेश के 28 शिक्षकों तथा देशभर से लगभग 1000 शिक्षकों का चयन इस कार्यक्रम हेतु किया गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here