शिक्षाकर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन पर उतरने के बाद मजबूरन कार्यालय से जिन शिक्षकों के प्रान नंबर लिंक हो गए हैं उन 17 शिक्षकों को वेतन भुगतान किया गया लेकिन शेष शिक्षकों को अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है ऐसे में शिक्षकों ने कल भूख हड़ताल का निर्णय लिया है , आज इस संबंध में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर महोदय जिला गरियाबंद के नाम पर तहसीलदार छुरा को ज्ञापन सौंपा गया है । कल वेतन वंचित शिक्षको में से 3 शिक्षक राजकुमार लहरे, तिजऊराम साहू और सुदामा लोधी भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।यदि कल भी भुगतान नहीं हुआ तो दिनांक 23.10 . 2019 को थाना छुरा में वेतन वंचित शिक्षाकर्मी गिरफ्तारी दे करके अपनी मांग को पूरा कराएंगे विदित हो कि सरकार के द्वारा एक ओर दीपावली पूर्व सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी होता है लेकिन यहां जुलाई में संविलियन किए गए शिक्षक संवर्ग के साथियों को 3- 4 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
इससे ये सभी आर्थिक रुप से बदहाल एवं कर्जदार हो चुके हैं जिसके कारण अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल और गिरफ्तारी तक यह कदम उठाने को मजबूर हो गए आज के धरना प्रदर्शन में तरुण कुमार वर्मा, भारत नेताम, रेखा तिवारी, नीता दूबे, सरवेश शर्मा, बलराम यदु ,मनोज कुमार साहू, राजू साहू ,प्रेमलाल निषाद, ताम्रध्वज भुनेश्वर , सूरज कुमार साहू, ताम्रध्वज साहू ,भोजराम साहू, संतोष दीवान, कमलेश साहू, रूपेश दीवान, प्रेमलाल ,अरुण कुमार साहू ,चोवाराम पहाड़िया, होरीलाल, सोमप्रकास,विक्रम बांसवार , जॉनसन , दिव्याकर, यशवंत सिन्हा,पोषण लाल वर्मा, शंकर यदु ,राजकुमार लहरे, खोलबाहरा निषाद , कमलेश साहू, हीरालाल साहू ,तिजाऊराम साहू सपरिवार सहित लगभग 60 – 70 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर अपने वेतन के लिए संघर्ष में आवाज बुलंद किए जिसका परिणाम सार्थक रहा। सभी से अपील की गई है कि एक दिन का समय दान और दें ताकि आपके घर में दिवाली के दिए जल सके और आपके परिवार को खुशियां मिल सके।