रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण संबंधी अतिक्रमण हटाने हेतु टीम गठित

रायगढ़, 22 जून 2020/ आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ श्री आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भवन विभाग से जारी अतिक्रमण संबंधी सभी आदेशों को निरस्त करते हुए शहरी सीमा पर स्थित शासकीय भूमि जैसे नदी, नाले, तालाब की पार की भूमि पुल, नजूल, शासकीय घास की भूमि सड़क की ओर अतिरिक्त छज्जा निकालकर व्यवसाय कर एवं शासकीय रिक्त वृहद भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जों एवं अवैध निर्माण के संबंध में अतिक्रमण हटाने हेतु टीम का गठन किया गया है।

नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69 (4)(नगर पालिक पदाधिकारी आयुक्त की शक्तियां प्रयोग में लाने के लिए सशक्त किये जा सकेंगे) के अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारियों को उपरोक्त कार्य संपादन हेतु शक्ति प्रदत्त करते हुये अधिकार प्रदान किया जाता है। अधिकारी-कर्मचारी दिये गये निर्देशों के तहत उक्त कार्य का संपादन हेतु नोडल अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव (भवन अधिकारी) एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री विजेन्द्र गुप्ता उप अभियंता नगर पालिक निगम रायगढ़ के निर्देशन में सौपे गये अतिक्रमण संबंधित किये गये कार्य संपादन का आयुक्त नगर पालिक निगम के समक्ष प्रत्येक सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस में प्रस्तुत करेंगे।

अतिक्रमण हटाने हेतु गठित टीम
प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी (फील्ड) श्री भूपेश सिंह दल के साथ अतिक्रमण हटाने हेतु निर्धारित तिथि पर स्वयं अपने अधीनस्थ उस क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता पर्यक्षक एवं स्वच्छता कर्मचारी के साथ अतिक्रमण हटाने में सहयोग प्रदान करते हुए एवं उक्त शासकीय रिक्त भूमि में कचरा डालने पर न.पा.नि.1956 की धारा 443 के तहत वसूली की कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे।
प्र.समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप महापात्रे शासकीय भूमि पर कब्जा को हटाने कार्य गठित अतिक्रमण दल के साथ कार्य का संपादन करेंगे। यदि प्रभावित व्यक्तियों को आवास की वैकल्पिक व्यवस्था करनी है तो उसकी कार्य योजना तैयार कर शिफ्टिंग का कार्य करेंगे।
उप अभियंता श्री विजेन्द्र कुमार गुप्ता रिक्त किये गये शासकीय भूमि पर शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार योजना बनाने का कार्य करेंगे। साथ ही अतिक्रमण मुक्त स्थल को घेरा करते हुये निकाय के आधिपत्य हेतु साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे।
सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन वाहन, जल, विद्युत के सहयोगी कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण स्थल पर वाहन एवं जल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन काटने हेतु कर्मचारी प्रदाय करेंगे।
सहायक ग्रेड-3 श्री अविनाश उपाध्याय एवं संतोष कुमार चौधरी रिक्त भूमि के संबंध में नक्शा खसरा निकालकर रिक्त भूमि की मांग करने हेतु नस्ती तैयार करेंगे तथा अंतिम कार्य दिवस पर नस्ती पर निगम के पक्ष में अतिक्रमण से मुक्त भूमि का ब्यौरा बनाकर रखना सुनिश्चित करेंगे।
अतिक्रमण मुक्त भूमि जिला कार्यालय में समन्वय में क्रय अथवा किसी भी योजना अंतर्गत प्राप्त की जानी है तो नगर पालिक निगम के उपायुक्त श्री पंकज मित्तल के माध्यम से प्रत्येक 15 दिवस पर समीक्षा की जायेगी तथा जिला कार्यालय से समन्वय किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here