किशोर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, बालिका के परिजन कापू थाने में दर्ज कराये रिपोर्ट, कापू पुलिस आरोपित बाल अपचारी और उसके सहयोगी को भेजा गया रिमांड पर  

रायगढ़ । दिनांक 28/10/2021 को थाना कापू में रिपोर्टकर्ता उसके नाबालिग लड़की के साथ आकर अजय नाम (परिवर्तित नाम-विधि के साथ संघर्षरत बालक होने से ) के लड़के द्वारा उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म करना और उसके साथी युवक द्वारा उसका घटना में सहयोग करना बताया गया । थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये अपने स्टाफ के साथ आरोपित किशोर के गांव जाकर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर थाना लाये ।

पीड़िता दोनों लड़कों की पहचान कर अजय को उसके साथ दिनांक 26/10/2021 की रात्रि गांव के आगे सुनसान रास्ते पर बलात संभोग करना बताई ।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के एक सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराये हैं, दोनों पति-पत्नी उसकी देखभाल में अस्पताल में थे, घर आते नहीं बन रहा था । गांव के घर पर लड़की थी । दिनांक 26/10/2021 की रात्रि लड़की मोबाइल पर कॉल कर बताई कि अजय दिनांक 26.10.21 के रात्रि करीब 09-10 बजे के बीच मोबाइल पर काल कर घर से बाहर निकलने के लिये बोला, तब बाहर निकली तो अजय और उसका साथी युवक सुभाष उसे जबरजस्ती मोटर सायकल में बैठाकर गांव के बाहर सुनसान जगह में ले गये । जहां अजय बलात संभोग किया । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर विधि उल्लंघनकारी बालक एवं आरोपी युवक सुभाष यादव दोनों निवासी थानाक्षेत्र कापू पर नाबालिग से दुष्कर्म (पोस्को एक्ट) के तहत अपराध दर्ज किया गया । दुष्कर्म के आरोपित विधि उल्लंघनकारी बालक को बाल किशोर बोर्ड न्यायालय रायगढ़ तथा उसके सहयोगी आरोपी युवक को अपर सत्र न्यायाधीश, घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here