तेलंगाना के नक्सलियों के साथ हुआ जवानों का सामना, फायरिंग में एक नक्सली ढेर दो जवान हुए घायल

घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट, रायपुर में होगा इलाज, मुठभेड़ के बाद पुलिस और सीआरपीएफ को 50 पाइप बम मिले

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हुए। घायल जवानों में जिला पुलिस के आरक्षक चंद्रु कडती और और सीआरपीएफ के कांस्टेबल संदीप घोष शामिल हैं। दोनों को हेलीकॉप्टर के जरिए जगदलपुर भेजा गया। जहां जवानों का इलाज जारी है। इस सर्चिंग ऑपरेशन में एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम निकली थी। भट्टिगुड़ा के मुकराजगट्टा की पहाड़ी के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद लगभग 50 पाइप बम, 4 रायफल और नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं। जवानों को भारी पड़ता देख बाकी के नक्सली जंगल की तरफ भाग गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here