रेलवे स्टेशन के बाहर फिर पकड़ाया दस किलो गांजा, खपाने की फिराक में घूम रहे दो तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सभी प्रमुख चेक पॉइंट पर विशेष कर रेल्वे स्टेशन के बाहर बस स्टैंड व जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर में कोतवाली पुलिस के जिम्मे रायगढ़ का रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ लगातार रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड व शहर के सारे होटल, सराय में ठहरने वालों की प्रतिदिन जांच कर मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। बीते मंगलवार (31 अक्टूबर) को कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर मुखबिर सूचना पर गांजा रेड की कार्यवाही कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसी क्रम में आज थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग के पास दो संदिग्ध लड़के बैग में गांजा रख कर बिक्री की तलाश में ग्राहक ढूंढ रहे हैं, तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के आसपास संदिग्धों की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान कार पार्किंग पर दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया जिनसे पूछताछ करने पर दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम द्वारा विधिवत उनका बैग चेक करने पर दोनों के बैग में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। दोनों लड़कों ने अपना नाम भोलानाथ तांडी और राहुल नायक निवासी गंजाम (ओडिशा) के रहने वाले बताये जिनके बैग से बरामद कुल 10 किलो गांजा कीमत 1 लाख 20,000 हजार रुपए को गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपियों को थाना लाया गया। आरोपी भोलानाथ तांडी पिता प्रताप चंद तांडी उम्र 22 साल, राहुल नायक उर्फ भिखारी 21 साल दोनों निवासी ग्राम व थाना कोदोला, जिला गंजाम (ओड़िसा) ने गांजा को गंजाम से खरीद कर सूरत ले जाना बताये है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here