मोबाइल लूटपाट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर….

रायगढ़ । भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 16/11/2021 को लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर ग्रामीण से मोबाइल व नगदी लूटपाट कर लगभग पांच माह से फरार आरोपी पिंटू ऊर्फ ओडिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

फरार आरोपी पिंटू ऊर्फ ओडिया के साथी आरोपी अजय कुमार वैष्णव और मनीष महंत के साथ दिनांक 28.06.2021 के शाम करीब 04.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर ग्राम कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर में रहने वाला गोरेश्वर साहू पिता अनंत राम साहू उम्र 52 वर्ष के साथ मारपीट कर उसके जेब में रखे 5,000 रूपये, एक JIO मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गये । लूट की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अप.क्र. 128/2021 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

विवेचना दरम्यान टीआई भूपदेवपुर उत्तम साहू द्वारा आरोपी अजय वैष्णव तथा उससे लूट की मोबाइल के खरीददार विक्की चौधरी को दिनांक 09/07/2021 को तथा दिनांक 26/08/21 को आरोपी मनीष महंत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । घटना के बाद से आरोपी पिंटू ऊर्फ ओडिया फरार था जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी । आरोपी पिंटू ऊर्फ ओडिया फरार रहने से धारा 394, 411 भादवि + 325 भादवि आरोपित कर धारा 173(8) जा0फौ0 के तहत अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण के फरार आरोपी पिंटू ऊर्फ ओडिया स्थान बदल बदल कर पुलिस से लुकछिप रहा था जिसकी सूचना देने मुखबीर लगाया गया था, आज दिनांक 16/11/2021 को मुखबिर द्वारा फरार आरोपी को क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर उसके मिलने के संभावित ठिकानो पर दबिश देकर आरोपी को पकडा गया । पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया है । आरोपी पिन्टू उर्फ उडिया उर्फ राजू यादव पिता सुनील यादव उम्र 24 वर्ष साकिन रूचिदा थाना अंबाभैना जिला बरगढ उडिसा हा.मु. जूटमिल सामने गली गुरूवारी सतनामी का मकान चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी पतासाजी मे थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, आरक्षक जक्शन बघेल, मुरली मनोहर पटेल, त्रिभुवन सिदार एवं कृष्णकुमार वारेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here