रायगढ़। दिनांक 12.05.2020 के शाम करीब 07:30 बजे थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत प्राची विहार टी.वी. टावर में रहने वाले कृष्णा सिदार पिता स्व. परशुराम सिदार उम्र 32 वर्ष को उसके घर पास रहने वाले दो भाई आशिक चौहान (उम्र 31 वर्ष) और मंगल चौहान (उम्र 24 वर्ष ) पुरानी रंजिश झगड़ा विवाद को लेकर धारधार हथियार से उसकी हत्या कर दिये ।
जानकारी के अनुसार थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत प्राची विहार TV टावर में रहने वाले कृष्णा सिदार शराबी एवं झगडालू किस्म का व्यक्ति था । उसके मोहल्ले में रहने वाले आशिक चौहान लेबर का काम करता है, आशिक चौहान का छोटा भाई मंगल चौहान दिव्यांग है । दिनांक 12.05.2020 के सुबह कृष्णा सिदार का मोहल्ले के आशिक चौहान और उसके भाई मंगल चौहान से झगड़ा विवाद हुआ था । शाम को कृष्णा सिदार दोनों भाईयों को फिर गाली गलौच कर रहा था तो दोनों उसे झगड़ा मारपीट करते हुए अपने घर ले गये और दोनों ने मिलकर धारधार हथियार से गला रेतकर कृष्णा सिदार की हत्या कर दिये । घटना के समय संघर्ष करते हुए कृष्णा सिदार ईट से मंगल चौहान के सिर पर मारा जिससे मंगल चौहान के सिर में चोटें आयी है । मंगल को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है जिसकी गिरफ्तारी करना शेष है । आरोपी आशिक चौहान घटना के बाद फरार हो गया था । घटना के संबंध में मृतक की पुत्री के रिपोर्ट पर अप.क्र. 132/2020 धारा 302, 34 IPC पंजीबद्ध किया गया है ।
कल रात घटना की सूचना पर सीएसपी रायगढ़, थाना प्रभारी चक्रधरनगर, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना चक्रधरनगर स्टाफ घटनास्थल पहुंचे । सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी के लिए पेट्रोलिंग वाहन व मोटर सायकल पेट्रोलिंग की 05 टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना किये । फरार आरोपी पतासाजी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव, टी.आई. विवेक पाटले, एस.आई. अमिताभ खांडेकर व थाना चक्रधर नगर स्टाफ लगे हुए थे, पूरी रात आरोपी की सघन पतासाजी किया जा रहा था कि आज भोर में मवेशी चरानेवालों ने एक व्यक्ति को सांई विहार के आगे केलो नदी पुल के नीचे छिपे होने की जानकारी दिया गया जिसे पुलिस पकड़कर लायी जो आरोपी आशिक चौहान पिता भानु चौहान निवासी प्राची विहार टी वी टावर थाना चक्रधरनगर था । आरोपी ने बताया कि कृष्णा सिदार के गाली गलौज झगड़ा करने से परेशान थे, घटना के बाद पूरी रात डर से पुल के नीचे छिपा था । आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।