पान दुकान के संचालक से मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार, रेल्वे स्टेशन के पास दुकान से खरीदे गये सामान का रूपये न देकर किया था मारपीट

रायगढ़। दिनांक 27/10/2021 की रात्रि करीब 09:45 बजे रेल्वे स्टेशन के समीप पथिक होटल के बगल में स्थित अर्जून सिंह राजपूत उर्फ भगत सिंह (उम्र 52 वर्ष) की पान दुकान में रेल्वे बंगलापारा निवासी अजय सिंह उसका साथी आशीष सिंह उर्फ बड़ा बाबू दुकान में आकर सामान लिये और सामान का पैसा मांगने पर गाली गुप्तार करने लगे । वाद-विवाद बढा इतने में आशीष सिंह राड से अर्जून सिंह राजपूत को मारपीट कर चोट पहुंचाया और ईट फेंककर दुकान के सामान को नुकसान पहुंचाया था । घटना की रिपोर्ट पर आरोपीगण के‍ विरूद्ध थाना कोतवाली में दिनांक 27/10/2021 को अप.क्र. 1515/2021 धारा 294,506,323,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । आहत से विस्तृत पूछताछ करने पर अजय सिंह के साथी आरोपी आशीष सिंह उर्फ बड़ा बाबू पिता रणधीर सिंह उम्र 22 साल निवासी रेल्वे बंगलापारा थाना कोतवाली द्वारा मारपीट करना एवं अजय सिंह द्वारा बीच बचाव करना बताया गया । आहत, गवाहों के बयान पर प्रकरण में धारा 427, 327 IPC जोड़ी गई और आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here