रायगढ़।आज दिनांक 08/10/2021 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा दुष्कर्म के मामले में संजीदगी दिखाते हुए अपराध कायमी के दो घंटे के भीतर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर थाना लाये, जिसे दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
घटना के संबंध में पीड़िता बताई कि मार्च 2019 में जहां काम करती थी वहां छातामुड़ा जूटमिल में रहने वाला भुवनेश्वर साहू लाईट बनाने का काम कर रहा था । उसी दौरान भुनेश्वर साहू मोबाइल नंबर लिया और बात करने लगा । भुवनेश्वर साहू अपने आप को कुंवारा बताया और पढाई के साथ काम करता हूं बताया था । भुवनेश्वर मुझे पसंद करता हूं शादी करना चाहता हूं बोला । तब उसे अपने घर मिलवाने ले गई । जहां भुवनेश्वर साहू शादी करूंगा बोला था और मई 2019 में रायगढ़ कोर्ट में ले जाकर नोटरी में लिखवाकर शादी किया जिसके बाद किराये मकान में डेढ माह तक रखकर शारीरिक संबंध बनाया । कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर अपने घर चली जाओ मैं अपने घर में बात कर लिया हूं, समाज में बात कर अपने घर ले जाउंगा बोला और अपने घर चला गया । भुवनेश्वर की ओर से एक लडका हुआ है । 22 जून 2020 को एक महिला फोन कर पूछताछ की और बताई कि भुवनेश्वर के दो बच्चे हैं और वह उसकी पत्नि है । तब भुनेश्वर से पूछी तो लडाई झगड़ा करने लगा और रखने से इंकार कर दिया । पीड़िता के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1432/धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
अपराध पंजीबद्ध के बाद थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक मानकुंवर एवं हमराह स्टाफ आरोपी भुवनेश्वर साहू के पतासाजी पर रवाना हुये, जिसे जूटमिल क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाये । आरोपी भुवनेश्वर साहू पिता शौकीलाल साहू 31 वर्ष निवासी छातामुड़ा नाका एफसीआई गोदाम के पास जूटमिल थाना कोतवाली को आज शाम रिमांड पर भेजा गया है ।