रायगढ़। दिनांक 21/07/2021 को थाना भूपदेवपुर में युवती द्वारा ग्राम नंदेली में रहने वाले आकाश महंत पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
पीड़िता बताई कि एस.के.एस. कम्पनी के केन्टीन में खाना बनाने का काम करने वाले आकाश महंत पिता अनिल महंत उम्र 19 साल निवासी ग्राम नंदेली से परिचय हुआ । दिनांक 17.02.21 को आकाश तुमको पसंद करता हूं शादी करूंगा कहकर और अपने किराए रूम में ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद से आकाश से मिलना जुलना बढ़ गया । आकाश भागकर शादी कर लेते हैं बोला तो उसे घरवालों की मर्जी से शादी करेंगे बोली । तब आकाश महंत अपने घरवालों को बताओ कहने पर अपने मम्मी पापा को बताई । घरवाले गांव के सरपंच, उप सरपंच को बताये तो बोले कि लॉकडाउन के बाद कोर्ट में शादी करा देगें । आकाश महंत भी कोर्ट में शादी करने को राजी था, तब से आकाश के किराए रूम में साथ रहती थी । दिनांक 21.06.21 के शाम आकाश कहीं चला गया, उसका मोबाइल भी बंद आया । तब घरवाले आकाश महंत के घर नंदेली गए तो उसके परिजन बोले कि यहां नही आया है, कहां गया हमें नही पता । युवती द्वारा आकाश पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और छोडकर भाग जाने को लेकर दिये गये आवेदन पत्र पर आरोपी आकाश महंत के विरूद्ध अप.क्र. 151/2021 धारा 376 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू लगातार आरोपी आकाश दीप महंत के गांव, घर आने की जानकारी मुखबिरों से ले रहे थे कि आज दिनांक 26/07/2021 को आरोपी आकाश दीप महंत पिता अनिल कुमार महंत ग्राम नंदेली थाना पुसौर के गांव आने की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।