रायगढ़। अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर अवैध गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिरों का ऐसा जाल बिछाया गया है जिससे क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना थाना प्रभारी तक शीघ्र पहुंच जाती है, गत दिनों थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र पर महाराजा बस से हो रही गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 26/09/2021 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लेकर आया है जो बस के इंतजार में बस स्टैण्ड पर खड़ा है, जिसके बैग में गांजा है । कार्यवाही के लिए सरिया पुलिस बस स्टैण्ड पहुंची, स्टाफ द्वारा बस स्टैण्ड की घेराबंदी कर संदिग्ध को तलाश किया गया , उन्हेें एक व्यक्ति बस स्टैण्ड में एक काला रंग का बैग पकड़े मिला। जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम प्रवीण तिवारी पिता गया प्रसाद उम्र 32 वर्ष साकिन भगवानदास चंदेल वार्ड खुरई थाना खुरई जिला सागर म.प्र. का होना बताया। मुखबिर के बताए हुलिए से युवक की पूर्णतः मिलान होने पर युवक से गांजा तस्करी के संबंध में कड़ी पूछताछ किए जाने पर संदेही मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु उडिसा तरफ से लाना बताया । आरोपी के बैग को चेक करने पर बैग में 04 पैकेट गांजा मिला। तौल करने पर 04 पैकेट गांजा प्रत्येक पैकेट में 01-01 किलो ग्राम का कुल 04 किलो ग्राम वजन कीमती 20,000 रूपये पाया गया । आरोपी प्रवीण तिवारी पर आज दिनांक 26.09.2021 को 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।