नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने वाला आरोपी पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार….

रायगढ़ । दिनांक 11/10/2021 को सारंगढ़ थानाक्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका दिनांक 28/10/2021 को सारंगढ़ पुलिस को आरोपी युवक के साथ सारंगढ़ बस स्टैण्ड के पास मिली । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदेही युवक बालिका को लेकर सारंगढ़ बस स्टैण्ड के पास बस का इंतजार करते खड़ा है । थाना प्रभारी द्वारा थाने से उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के साथ हमराह स्टाफ को बालिका की दस्तायाबी, आरोपी गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गांव के कोटवार एवं बालिका के पिता को साथ लेकर बस स्टैण्ड पहुंचे । बस स्टैण्ड पर संदेही युवक के साथ बालिका मिली । बालिका को परिजनों के साथ थाना लाया गया । महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका से पूछताछ करने पर बालिका बताई कि दिनांक 11/10/2021 को ग्राम छोटे खैरा सारंगढ़ का शिवा चौहान मोबाइल पर कॉल कर शादी करूंगा बोला जिसे अभी नाबालिग होना बताई थी फिर भी दोपहर को घर के पास आकर अपने साथ भगाकर सम्बलपुर ओडिशा से गया था । जहां दिनांक 27/10/2021 तक शिवा चौहान पत्नी की तरह रखा था । बालिका के कथन एवं मुलाहिजा रिपोर्ट पर गुम नाबालिक के संबंध में दर्ज थाना सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 568/2021धारा 363 ताहि में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई तथा आरोपी शिवा चौहान पिता विद्याधर चौहान उम्र 22 साल निवासी छोटे खैरा थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here