4 अलग अलग वार्डो में सामुदायिक भवन निर्माण को मिली मेयर इन कौंसिल की स्वीकृति.. राष्ट्रीय परिवार सहायता सूची में केवल पात्रों के होंगे नाम-महापौर

रायगढ़. रायगढ़ नगर निगम की एम आई सी बैठक आज बुधवार को महापौर कक्ष में रखी गई जिसमें निगम के महापौर जानकी काट्जू,आयुक्त एस जयवर्धन एवं एम आई सी सदस्य और निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कुल 12 एजेंडों को परिषद में रखी गई जिसमे सभी को स्वीकृति मिली। सर्वप्रथम महापौर ने नवनियुक्त एम आई सी सदस्यों का एवं उपस्थित कौंसिल के सदस्यों का अभिवादन किया और एम आई सी सदस्यों से अपने प्रभार विभाग के सम्बंध में ही बात रखने कहा। तत्पश्चात प्रथम एजेंडे अनुसार वार्ड क्रमांक 24 एवं 48 हाउसिंग बोर्ड कार्यालय से बोईरदादर चौक तक एवं वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 चक्रधर नगर चौक से स्टेडियम तक बीटी पेच रिपेयर कार्य के मरम्मत हेतु मरम्मत संधारण मद को 15 वे वित्त आयोग से राशि की स्वीकृति ली जाएगी निर्णय लिया गया।

वहीं वित्तीय वर्ष 2021 22 – 999.88 लाख रुपए की 125 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में 26.90 लाख रु ,वार्ड क्रमांक 9 में 26.80 लाख रु, वार्ड क्रमांक 14 में 26.90 लाख रु, और वार्ड क्रमांक 4 में 26.90 लाख रु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु 450+ सबमर्सिबल पंप एवं 250+ हैंडपंप स्थापित उनके सुधार कार्य के लिए निविदा दर 19.50 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना धनवंतरी का निगम क्षेत्र अंतर्गत क्रियान्वयन हेतु पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में संचालित किए जाने को भी स्वीकृति दी गई।

साथ ही नगर निगम द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष के जर्जर फॉल सीलिंग के मरम्मत कराये जाने 5.25 लाख रुपए एवं विद्युत व अन्य कार्य के लिए ₹100000 एवं सभाकक्ष के ऊपर छत में गेलवेनाइज्ड शीट लगाए जाने हेतु 11.80 लाख रुपए कुल लागत 17.33 लाख रुपए की प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति को निर्णय में स्वीकृति दी गई। राष्ट्रीय परिवार सहायता हेतु प्राप्त सूची अनुसार 34 प्रकरण में 22 प्रकरण जो पात्र थे उन्हें नियमानुसार कार्यवाही करने निर्णय लिया गया साथ ही आगामी एमआईसी की बैठक में अपात्र की सूची शामिल ना करने तथा बैठक के पूर्व सम्बंधित वार्ड पार्षद से चर्चा किये जाने निर्देशित किया गया है।

जेसीबी रोबोट एस एस एल 135 वाहन का मरम्मत कार्य हेतु 92,106 का प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया था 56,6 28 का भुगतान किया जा चुका है और भुगतान हेतु शेष राशि 40, 478 को मेयर इन काउंसिल ने स्वीकृति प्रदान की।वही जेसीबी 30 + वाहन का मरम्मत कार्य हेतु देयक 1,38,957 प्राप्त हुआ है सुधार कार्य में होने वाले व्यय पर भी स्वीकृति प्रदान की गई। कुल मिलाकर आज के बैठक के 12 एजेंडे स्वीकृत किये गए। बैठक दौरान महापौर एम आई सी सदस्य सलीम नियारिया,विकास ठेठवार,प्रभात साहू,संजय देवांगन,रत्थु जायसवाल,लक्ष्मीन लखेस्वर मिरी, राकेश तालुकदार, संजय चौहान, रमेश भगत,अनुपमा शाखा यादव एवं निगम के डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल, ई ई नित्यानंद उपाध्याय, अनिल बाजपेयी, एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि 12 एजेंडे थे सभी को स्वीकृति मिली है,जिसमे बीटी पेच रिपेयर कार्य के मरम्मत हेतु मरम्मत संधारण मद को 15 वे वित्त आयोग से राशि की स्वीकृति ली जाएगी,परिवार सहायता अंतर्गत केवल पात्रों के नाम सूची में शामिल किए जाने कहा गया तथा अपात्रों के नाम को सर्वे कर सम्बंधित वार्ड के पार्षद से चर्चा करने निर्देशित किया गया है। वार्ड क्रमांक 4 ,9,11,14 के सामुदायिक भवन निर्माण को भी स्वीकृति दी गई है।वही छत्तीसगढ़ सरकार की धन्वंतरि योजना के संचालन स्थल के लिये भी स्वीकृति दी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here