कंप्यूटर इंजीनियर का शव 70 फीट गहरी खाई में मिला, 17 दिन से था लापता

गौरेला क्षेत्र के चुक्तिपानी ग्राम पंचायत का मामला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा., इंजीनियर 16 नवंबर से गायब था, 22 नवंबर को पत्नी ने दर्ज कराई FIR, आधार कार्ड से हुई पहचान

गौरेला । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कंप्यूटर इंजीनियर का शव अर्द्ध-नग्न हालत में 70 फीट गहरी खाई में मिला है। इंजीनियर 17 दिनों से लापता था। शव बुरी तरह से सड़-गल चुका है। कपड़ों और आधार कार्ड से पहचान की गई। स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की हत्या हुई है या ये हादसा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इंजीनियर 17 दिनों से लापता था। शव बुरी तरह से सड़-गल चुका है। कपड़ों और आधार कार्ड से पहचान की गई।

जानकारी के मुताबिक, गौरेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुक्तिपानी ज्वालेश्वर मार्ग पर खाई में शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव के पास ही 3-4 पेनड्राइव, एक नया सिम मिला, जिसमें पेन से रजनीश लिखा हुआ था। आसपास के लोग शव की पहचान नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में थानों में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर लोगों को बुलाया गया।

घटना में लव ट्राइंगल का भी अंदेशा
परिजनों ने कपड़े और शारीरिक संरचना के आधार पर शव की पहचान पेंड्रा निवासी रजनीश डेनियल के रूप में की। जांच में पता चला कि रजनीश 16 नवंबर से लापता था। उसकी पत्नी मार्टिन डेनियल ने 22 नवंबर को पेंड्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घर से करीब 30 किमी दूर उसका शव मिला है। पुलिस को घटना में लव ट्राइंगल का भी अंदेशा है। फिलहाल परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here