गंगरेल बांध हादसे में लापता तीसरी बच्ची का शव 42 घंटे बाद बरामद, नाव पलटने से हादसा हुआ था


रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में मंगलवार देर शाम की घटना, नाव में 12 लोग सवार थे
बांध के किनारे बंधी छोटी नाव लेकर खुद ही घूमने निकला था नारायणपुर से पहुंचा परिवार

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गंगरेल बांध में हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 3 पहुंच गई है। पुलिस की गोताखोर टीम ने लापता 5 वर्षीया बच्ची का शव गुरुवार दोपहर बरामद कर लिया। मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पटल गई थी। इसके कारण 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता थी। हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ था। छोटी-सी नाव में 12 लोग सवार थे। ये लोग बांध के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर खुद ही घूमने के लिए निकले थे।

हादसे के बाद से ही बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार दोपहर को लापता 5 वर्षीया बच्ची लक्ष्मी मंडावी का शव गोताखोरों ने करीब 42 घंटे बाद बरामद कर लिया। बच्ची का शव पत्थर के बीच में फंसा मिला। नारायणपुर से एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे अकलाडोंगरी घूमने आया था। इस दौरान डैम में घूमने के दौरान तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भरने से पलट गई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here