कोरबा। लूट की झूठी कहानी रचने वाला व्यापारी अपने ही बयानों में फंस गया है। व्यापारी ने मंगलवार की रात 2 लाख की लूट होने की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस की पूछताछ मे वह अपने ही बयान में उलझ गया। झूठी शिकायत करने के आरोप में अब व्यापारी पर कार्यवाही की जाएगी। लूट की शिकायत करने वाले को जेल की हवा खानी होगी। दरअसल पैसे गबन करने के कारण उसने कहानी रची थी। व्यापारी ने कल पुलिस से शिकायत की थी कि चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर उससे दो लाख रुपए की लूट हुई। और लुटेरे उरगा की ओर भागे हैं।