Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने ‘पाड़ामुंतोम बस्तर’, ‘ऐतिहासिक जीत को सलाम’, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव...

मुख्यमंत्री ने ‘पाड़ामुंतोम बस्तर’, ‘ऐतिहासिक जीत को सलाम’, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 पर ‘कॉफी-टेबल बुक’ और ‘हमर संस्कृति, हमर तिहार’ पुस्तकों का किया विमोचन 

रायपुर, 30 अक्टूबर 2021, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ के समापन समारोह में चार पुस्तकों ‘पाड़ामुंतोम बस्तर’, ‘ऐतिहासिक जीत को सलाम’, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 पर ‘कॉफी-टेबल बुक’ और ‘हमर संस्कृति, हमर तिहार’ का विमोचन किया। इनमें से एक कृति ‘पाड़ामुंतोम बस्तर’, बस्तर संभाग और वहां निवास कर रही जनजातियों के विकास पर केन्द्रित है। 

दूसरी कृति ‘ऐतिहासिक जीत को सलाम’ 1971 की जंग में भारत की ऐतिहासिक जीत, सैनिकों के शौर्य और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी के नेतृत्व और व्यक्तित्व को सामने रखती है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2019 की यादों को एक कॉफी-टेबल बुक के रूप में संजोया गया है। चौथी कृति ‘हमर संस्कृति, हमर तिहार’, छत्तीसगढ़ के लोकपर्वों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करती है।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय और श्री चंद्रदेवराय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा और संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here