कोटा से लौटे रायगढ़ जिले के बच्चों को परिजनों को सौंपकर भेजा गया होम आईसोलेशन में, बच्चों तथा पालकों से भरवाया गया शपथ पत्र

रायगढ़, 6 मई 2020/ शासन ने कोटा (राजस्थान)से वापस लाये गये बच्चों को होम आईसोलेशन में रखने का निर्णय लिया है। जिसके तहत रायगढ़ जिले के बच्चे जो कि कोटा से वापसी के पश्चात रायपुर के क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे थे, आज सुबह 7.30 बजे 9 बसों में रायगढ़ पहुंचे। जिन्हें प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा उनके परिजनों को सौंपा गया।
जिला प्रशासन ने वापस आ रहे बच्चों के पालकों को पूर्व में वापसी की सूचना दे दी थी। रायगढ़ पहुंचने पर बसों को मिनी स्टेडियम में रूकवाया गया। यहां बच्चों तथा उनके पालकों के द्वारा होम आईसोलेशन के नियमों का पूर्णत: पालन करने संबंधी शपथ पत्र भरकर दिया गया। जिसके पश्चात उक्त बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही होम आईसोलेशन के नियमों के पूर्णत: पालन करने के संबंध में समझाईश दी गई।
उल्लेखनीय है कि रायपुर से रायगढ़ लौटे छात्रों के साथ कुछ छात्रों के पालक भी आये जो कोटा में ही अपने बच्चों के साथ रह रहे थे। आज लौटने वाले कुल 152 लोगों में विकासखण्ड घरघोड़ा के 8, तमनार के 10, पुसौर के 10, लैलूंगा के 8, धरमजयगढ़ के 14, रायगढ़ के 81, खरसिया के 19 तथा अन्य जिले में जशपुर का 1 व जांजगीर जिले का 1 छात्र वापस आया। जिन्हें यहां से शपथ पत्र भरवाकर उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग की टीम द्वारा इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here