रायगढ़ शहर गढ़ रहा है विकास के नए आयाम, जनप्रतिनिधि एवं निगम सरकार के तालमेल का है प्रतिसाद

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ में महापौर सभापति एवं आयुक्त के मिश्रित कदमताल से शहर में विकास के कार्य निश्चित ही गतिमान हुए हैं नाली सड़क सौंदर्यीकरण  जैसे अनेकों कार्यों को स्वीकृति मिली और धरातल पर नजर भी आए ।
कहते हैं एकता और सामंजस्य से हर मुश्किल कार्य को करना संभव होता है उसी तारतम्य में रायगढ़ नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधि महापौर जानकी काटजू एवं सभापति जयंत ठेठवार ने 40 वार्डों में विकास हेतु योजना बनाई और निगम आयुक्त के समक्ष रखे ।आयुक्त आशुतोष पांडे ने महा सफाई अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू होकर विकास हेतु आवश्यक कार्यों का जायजा भी लिया जिसमें कई वार्डों में लंबित कार्य भी नजर आए,साथ ही नए जरूरत के कार्य भी दिखाई पड़े जिन्हें अमलीजामा पहनाने इंजीनियर्स को निर्देश दिया गया कार्यों के फाइल प्रस्तुत किया गया जिसे संज्ञान में लेकर स्वीकृति मिली और पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में विकास कराने का अवसर मिला यदि कार्यों को देखा जाए तो बाबा धाम उद्यान बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन बहुत जल्द किया जा सकता है मौदहापारा बहुप्रतीक्षित पुलिया जो 2 वार्डों को जोड़ता है पूर्ण किया गया।
कांजी हाउस रिनिवेट का कार्य आरंभ किया गया, 20 साल पुराना नाली निर्माण जो लंबित रहा गांधी पुतला से आलोक माल सुभाष चौक तक बनाया गया जिसके बनने से वार्ड वासी के साथ शहरवासियों ने भी जनप्रतिनिधि एवं निगम प्रशासन को साधुवाद दिया, वही धोबी पारा पुलिया जो तियूंर पारा मोहल्ला को जोड़ता है का बनना पार्षद वार्ड वासी के साथ क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रहे वार्ड 34 वार्ड 4 वार्ड 9 जैसे कई वार्डों में सड़क का मजबूत निर्माण हुआ शहर एवं तालाब सौंदर्यीकरण मैं बहुप्रतीक्षित बूढ़ी माई मंदिर कर्बला तालाब जयसिंह तालाब गणेश तालाब पूजन तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य भी आरंभ किए गए हैं वही सरई भद्र से छाता मुड़ा पुलिया निर्माण हेतु 50 लाख का टेंडर भी हुआ जिसका बहुत जल्द भूमि पूजन किया जाना है, डामरीकरण के कार्यों के लिए भी डेढ़ करोड़ के टेंडर पास हुए हैं जिसमें खस्ताहाल सड़कों से निजात मिल जाएगी निगम के ठेकेदार संजय अग्रवाल एवं आशीष जायसवाल ने भी बताया कि शहर विकास के लिए चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है नाली सड़क पुलिया गार्डन का कार्य पूरा हो चुका है अधूरे एवं नए कार्यों को भी पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here