अब तक जिले में अवैध भण्डारण के 134 प्रकरण, 44282.36 क्ंिवटल धान जप्त, 11 अंतरराज्यीय प्रकरण एवं 4 एफआईआर
रायगढ़, 13 दिसम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने धान खरीदी की आवश्यक तैयारी और समुचित व्यवस्था के लिए जिले के धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने घरघोड़ा धान खरीदी केन्द्र में उपार्जित धान की गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक को निर्धारित गुणवत्ता का धान नमी परीक्षण कर खरीदी करने की सख्त हिदायत दी।
साथ ही कुडूमकेला समिति की उपकेन्द्र्र घरघोड़ी का भी औचक निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधक को किसानों का धान ढेरी लगाकर नियमानुसार समिति के स्टेंसिल युक्त बोरो में खरीदी कर गणना योग्य स्टेकिंग करने के निर्देश दिए। अभी तक जिले में 134 प्रकरण अवैध भण्डारण एवं परिवहन में 44282.36 क्ंिवटल 26 वाहन की जप्ती बनायी गई। अंतरराज्यीय प्रकरण 11 बनाये गये है, वहीं 4 एफआईआर कराये गये है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया, सहायक खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।