दूसरे की जमीन अपना बताकर कर लिये लाखों रूपए में सौदा.. धोखाधड़ी करने वाले हरियाणा के दंपत्ति पर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का अपराध  दर्ज

रायगढ़। शिकायतकर्ता नटवर रतेरिया पिता नंदकिशोर रतेरिया निवासी निदेशक श्री परियोजना निर्माण प्रा.लि. सत्कार बिल्डिंग उर्दना चौक, वन नाका के पास रायगढ़ द्वारा दिनांक 10/08/2021 को थाना कोतवाली में श्रीमती लता अग्रवाल एवं उसके पति राजेन्द्र अग्रवाल के विरूद्ध रूपये लेकर धोखाधड़ी कर भूमि का विक्रय नहीं करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि वर्ष 2019 में गुरूग्राम (हरियाणा) में रहने वाली महिला लता अग्रवाल पति राजेन्द्र अग्रवाल एवं राजेन्द्र अग्रवाल पिता स्व. देवीदत्त अग्रवाल के द्वारा विश्वास दिलाकर कि ग्राम – बड़वा , तहसील व जिला नूह ( हरियाणा ) में उसके स्वामित्व की भूमि रकबा 5 कनाल , 5 मरला को बेचने का सौदा किया गया । दिनांक 05.12.2019 से लेकर 16.12.2019 तक रायगढ़ स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा रायगढ़ के बैंक एकाउन्ट से किश्तों में कुल 21,00,000 / – जमीन विक्रय के नाम पर दोनों पति-पत्नी प्राप्त कर चुके हैं । जमीन रजिस्ट्री के लिये शिकायतकर्ता हरियाणा भी अपने खर्च पर गया परन्तु वे टालमटोल करते रहे दिनांक 24.02.2020 को रजिस्ट्री कराने के लिए शपथपत्र निष्पादित किये परन्तु रजिस्ट्री नहीं कराये । उसके बाद दिनाक 21.01.2021 को लता अग्रवाल बोली कि जिन जमीनों का उसे पैसा दिया गया है, वह जमीनें उसके नाम पर ही नहीं हैं इसलिये वह इसकी रजिस्ट्री नहीं करेगी एवं पैसा भी वापस नहीं करेगी । शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन पर अप.क्र. 1127/2021 धारा 420 IPC लता अग्रवाल पति राजेन्द्र अग्रवाल दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, शीघ्र कोतवाली पुलिस से पुलिस पार्टी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here