युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में कोतरारोड़ में दर्ज अपराध…

 

रायगढ़। थाना कोतरारोड़ में दिनांक 14/10/2021 को ग्राम उसरौट के रमेश कुमार सिदार (उम्र 45 वर्ष) द्वारा उसके पडोसी ईश्वर सिदार उर्फ गोलू (उम्र 26 साल) एवं उसके पिता मोहन ‍सिदार के विरूद्ध गाली, गलौच मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक अर्जुन चन्द्रा द्वारा की जा रही थी ।

दिनांक 20/10/2021 को ईश्वर प्रसाद सिदार द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने पर मृतक के माता, पिता एवं चचेरा भाई एसपी कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना से मिले । परिजनों द्वारा मृतक ईश्वर सिदार को प्रताड़ित करने वालों पर उचित कार्यवाही किये जाने आवेदन दिया गया था ।

मामले में प्रथम दृष्टया सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन चन्द्रा थाना कोतरारोड़ के द्वारा पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य का प्रदर्शन करना पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन चन्द्रा को निलंबित किया गया है । सीएसपी रायगढ़ प्रकरण की प्राथमिकी जांच की जा रही है ।

मृतक ईश्वर प्रसाद सिदार के आत्महत्या से संबंधित मर्ग प्रकरण की जांच पर आज दिनांक 21/10/2021 को थाना कोतरारोड में चंद्रा पुलिस व अन्य 02 के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/2021 धारा 306,34 IPC पंजीबद्ध किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here