रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे की लाश फंदे में लटके मिली, प्रेम प्रसंग का मामला, जांच में जुटी पुलिस

बिलाईगढ़। रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे की लाश फंदे में लटके मिली. मौके से मिले सुसाइट नोट में प्रेम प्रसंग की बात कही गई है. बहरहाल, भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.
घटना भटगांव पुलिस थाना के प्रगति वार्ड की है, जहां सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी बहादुर सिंह खुंटे के बेटे जिवेश खुंटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था. मामले की जांच के लिए रायपुर से पुलिस फोरेंसिक टीम आ रहा है, इस लिहाज से रूम को बंद कर दिया है.

भटगांव थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, युवक का हाथ पीछे से बंधा दिख रहा है, लेकिन कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था. कमरे में प्रवेश करने का और कोई रास्ता नहीं है. मौके से सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें लड़के ने अपनी मां और पिता से माफी भी मांगी है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here