कोरोना का असर, ओडिसा में मास्क नहीं लगाया तो न मिलेगा पेट्रोल, न मिलेगा राशन…

पेट्रोलियन डीलर एसोसिएशन के इस फैसले के बाद से ओडिसा के किसी भी पेट्रोल पंप में बिना मास्क के ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी नहीं दिया जाएगा. एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ बताते हैं कि पूरे ओडिसा में करीबन 1600 पेट्रोल पंप हैं. ग्राहकों के लिए मास्क की अनिवार्यता सरकार के दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन हो, इस बात को सुनिश्चित करने के लिहाज से की गई है.

 

 

लाथ कहते हैं कि इन पेट्रोल पंप में अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें भी संक्रमण का खतरा है, इस बात का ध्यान रखते हुए मास्क की अनिवार्यता का निर्णय लिया गया है. ओडिसा में केवल पेट्रोल पंप में ही नहीं बल्कि किराना दुकानों में भी लोगों को बिना मास्क के खरीदारी के लिए आने पर राशन नहीं दिया जा रहा है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here