- ग्रामीणों ने पंप से पाइप लाकर पानी डाला, लेकिन वह उठ नहीं सका
कोरबा. सरगुजा में 3 हथिनियों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस बीच रविवार को कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम गुरमा कटरा डेरा में एक हाथी बाउंड्रीवाल तोड़कर ग्रामीण गजाराम राठिया के घर के आंगन में पहुंचा। हाथी को देखकर लोग भाग खड़े हुए, लेकिन वह नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथी कुछ देर दर्द से छटपटाने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने पंप से पाइप लाकर पानी डाला, लेकिन वह उठ नहीं सका। ग्रामीणों की सूचना पर डीएफओ गुरुनाथन एन वन अमले के साथ पहुंचे। इसके बाद हाथी को उठाने के लिए रेस्क्यू किया गया।
इधर, अंबिकापुर में दो हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, तीन ने भागकर बचाई जान
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके के दरहोरा गांव में प्यारे दल के दो हाथियों ने राजकुमार (18) को कुचलकर मार डाला। जबकि 3 साथियों ने भागकर जान बचाई। रविवार सुबह खेत में युवक का कीचड़ में सना शव मिला। ग्रामीणों के अनुसार युवक 3 साथियों के साथ हाथियों के दल को पहाड़ किनारे खदेड़ने गया था। इसी दौरान चारों को हाथी ने दौड़ा लिया था।